सिलीगुड़ी, 30 जुलाई (नि.सं.)।पुलिस ने चोरी के मामले में और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम संतोष बर्मन है। बताया गया है कि वह माथाभांगा के निवासी है। उल्लेखनीय है कि गत 18 जुलाई को माइकल मधुसूदन कॉलोनी के निवासी विप्लब चक्रवर्ती के घर पर चोरी हुई थी।
इसके बाद विप्लब चक्रवर्ती ने इस संबंध में थाने मेें शिकायत दर्ज करवाया थी। शिकायत के आधार पर एनजेपी थाने की सादे पोशाक में पुलिस घटना की जांच में जुटी और दो लोगों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने उनके पास से चोरी के सामानों को भी बरामद किया है। इसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत लेकर पूछताछ करने पर इस घटना में जुड़े और एक व्यक्ति बारे में पता चला। बाद में बुधवार को पुलिस ने संतोष बर्मन को गिरफ्तार किया। आरोपी को आज जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार लंबे समय से आरोपी डाबग्राम-फूलबाड़ी इलाका सहित विभिन्न इलाकों में हो रही कई चोरी के मामले के साथ जुड़ा हुआ है।