सिलीगुड़ी,16 दिसंबर (नि.सं.)।भक्ति नगर थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने मोटर पंप चोरी मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम गोपाल दास और साहिल साहा उर्फ सनी है।
मिली जानकारी के अनुसार गत शनिवार को भक्ति नगर थाना अंतर्गत 40 नंबर वार्ड के खिचरी पट्टी इलाके में एक घर से पानी का मोटर पंप चोरी हो गई थी। जिसके बाद घर मालिक ने भक्ति नगर थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत के आधार पर जांच में जुटी भक्ति नगर थाने की सादे पोशाक की पुलिस को कल रात पता चला कि गोपाल चोरी के मोटर पंप को बिक्री करने के लिए साहिल के पास गया है।
इसके बाद भक्ति नगर थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने चोर गोपाल और चोरी का सामान खरीदने वाले साहिल को गिरफ्तार किया। साथ ही चोरी हुए पानी का पंप बरामद कर लिया गया है।आज आरोपियों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।