सिलीगुड़ी, 31 दिसंबर (नि.सं.)। एनजेपी पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी की सागौन की लकड़ियां बरामद की है। साथ ही इस संबंध में दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम सब्बीर हुसैन और मोहम्मद नासेर है।
बताया गया है कि पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि चोरी की लकड़ियों को फूलबाड़ी के जोटियाकाली होते हुए एक ट्रक कोलकाता ले जाया जा रहा है।इसी खबर के आधार पर पुलिस ने गुरुवार दोपहर को जाेटियाकाली इलाके में अभियान चलाकर एक ट्रक को रोका। इसके बाद तलाशी के दौरान ट्रक से भारी मात्रा में सागौन की लकड़ियां बरामद की गई। बरामद लकड़ियों का मूल्य करीब 50 लाख रूपये है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार उक्त लकड़ियों को असम से कोलकाता ले जाने की योजना थी। आज आरोपियों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।
