सिलीगुड़ी, 26 फरवरी (नि.सं.)। फूलबाड़ी संलग्न जटियाकाली में एक घर में चोरी करने के मामले में एनजेपी थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम एमडी मुबारक और एमडी आजाद हैं। ये दोनों बिहार के पूर्णिया के निवासी है।
बताया गया है कि 11 फरवरी को फूलबाड़ी संलग्न जटियाकाली इलाके में एक घर में चोरी की वारदात घटी थी। उक्त घर के दंपति सिक्किम घूमने गए थे। जब वे लोग घर लौटे तो उनके घर से सोने के गहनों समेत नकदी गायेब थी। उन्होंने घटना के बाद एनजेपी थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवायी थी।
शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस ने फूलबाड़ी पश्चिम धनतला से दो लोगों को गिरफ्तार किया।पुलिस सूत्रों के अनुसार उक्त दोनों व्यक्ति बिहार से आकर यहां किराए पर रख कर चोरी करते थे और चोरी करने के बाद बिहार भाग जाते थे। आज दोनों को जलपाईगुड़ी अदालत मेें पेश किया गया है। जांच के हित में पुलिस ने अदालत से दोनों को रिमांड पर लेने के लिए आवेदन किया है।