सिलीगुड़ी,19 दिसंबर(नि.सं.)। शहर में लगातार बढ़ती चोरियों ने आम जनता का जीना मुहाल कर रखा है। चोरों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं कि खड़ी बाइक थोड़ी देर के लिए भी सुरक्षित नहीं है। लेकिन एक ऐसा ताजा मामला सिलीगुड़ी से सामने आया है। जहां चोरों के चोरों के हौसले देखकर हर कोई दंग रहे गए। क्योंकि दो चोर बाइक चोरी करने के बाद बाइक लेकर सैर सपाटा पर निकले थे,लेकिन पुलिस की नजर में आते ही बाइक छोड़कर चोर पुलिस फरार हो गए। ट्रैफिक पुलिस ने चोरी की बाइक बरामद कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी के निरंजन नगर के निवासी संजय दास ने करीब डेढ़ वर्ष पहले बाइक खरीदी थी। संजय दास जिओ फाइबर में काम करते है। बीते कल वह सुभाष पल्ली इलाके में अपने काम के सिलसिले में गए थे। लेकिन उन्होंने गलती से अपने बाइक में चाबी छोड़ दी थी। इसकी का फायदा उठाकर बदमाशों ने उनकी बाइक चोरी कर फरार हो गए। इसके बाद संजय दास ने सिलीगुड़ी थाने में बाइक चोरी की एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर सिलीगुड़ी थाने की पुलिस मामले की जांच शुरू की। आज सुबह जंक्शन ट्रैफिक गार्ड के एसआई टीटू साहा ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए बाइक से निगरानी कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि एक बाइक पर दो युवक बिना हेलमेट के लापरवाही तरीके से बाइक चला कर आ रहे है। उन्होंने बाइक को रोकने की कोशिश की। लेकिन बाइक चालक तेज रफ्तार में बाइक लेकर फरार हो गया।
जिसके बाद उन्होंने वायरलेस फोन से अपनी टीम को इस बात की जानकारी दी। बाद में उनकी टीम कमिश्नरेट गेट के पास बिना हेलमेट के लापरवाही से चला रहे बाइक चालक को रोका। लेकिन तब तक ट्रैफिक पुलिस को पता नहीं था कि यह बाइक चोरी की है। ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई करने ही वाली होती है कि बिना हेलमेट पहने दो बाइक सवार पुलिस को चकमा देकर भाग गए।
जिसके बाद पुलिस नंबर प्लेट के जरिए बाइक के मालिक से संपर्क किया। इसके बाद खुलासा होता है कि जिस बाइक को उन लोगों ने बरामद किया है। वह बाइक बीते कल सुभाष पल्ली इलाके से चोरी हुई थी। जिसकी तलाश सिलीगुड़ी थाने की पुलिस कर रही थी। बाद में जंक्शन ट्रैफिक गार्ड ने सिलीगुड़ी थाने से संपर्क की। खबर मिलते ही सिलीगुड़ी थाने की सादे पोशाक की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बाइक के असल मालिक बुलाया और उनका बाइक सौंप दिया। पुलिस बाइक चोरों की तलाश करने के साथ ही घटना की जांच शुरू कर रही है।