सिलीगुड़ी, 19 अप्रैल (नि.सं.)। डाबग्राम 2 दक्षिण शांतिनगर इलाके में एक घर में चोरी होने का मामला सामने आया है। बताया गया है कि रविवार रात को दक्षिण शांतिनगर इलाके के निवासी धनंजय सरकार नामक एक व्यक्ति के घर पर चोरी की वारदात घटी है।
चोरों ने घर की छत से अंदर घुसे और लाखों रुपये के सोने के गहने, टीवी और अन्य सामानों पर अपना हाथ साफ किया। आज सुबह धनंजय सरकार जब घर लौटे तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है।
इसके बाद बाद चोरी की घटना सामने आयी। बाद में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गयी हैै।