सिलीगुड़ी, 2 नवंबर (नि.सं.)। डीआरआई की सिलीगुड़ी यूनिट ने एनजेपी रेलवे स्टेशन पर संपर्क क्रांति ट्रेन से करोड़ों रुपये की सोने के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों के नाम अंकित तक और कमलेश घांची है। दोनों राजस्थान के निवासी है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को आज डीआरआई ने सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया है।
डीआरआई पक्ष के वकील सौविक सेन गुप्ता ने बताया कि इंडो-बांग्लादेश बॉर्डर से त्रिपुरा के रास्ते गुवाहाटी से संपर्क क्रांति ट्रेन से सोना की तस्करी होने होने की गुप्त सुचना मिली थी। जिसकी सुचना पर डीआरआई की टीम ने बुधवार रात को एनजेपी रेलवे स्टेशन पर अभियान चलाकर ट्रेन के अंदर बैठे अंकित तक और कमलेश घांची को संदेह के आधार पर तलाशी ली। इस दौरान दोनों के पास से 4 पीस सोने की बनी रिंग बरामद हुआ। जिसका वजन 1767.500 ग्राम है। जबकि सोने का बाजार मूल्य 1 करोड़ 7 लाख रुपये से अधिक है। आज दोनों आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश की गई है।