सिलीगुड़ी, 20 अक्टूबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम को ‘से नो टू ड्रग्स’ अभियान में इस बार बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसओजी और एनजेपी थाना की पुलिस ने सयुक्त अभियान चलाकर लगभग 15 करोड़ रूपये की हेरोइन के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार की है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम एमडी जमशेद और मुहम्मद राकीब है। दोनों आरोपी उत्तर दिनाजपूर जिला के करणदिघी के निवासी है।
मिली जानकारी है कि कोलकता एसटीएफ से मिली खबर के आधार पर सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की एसओजी और एनजेपी थाना की पुलिस ने बीती रात फूलबाड़ी में अभियान चलाया।इस दौरान कुचबिहार की तरफ से आ रही मालवाही ट्रक और पिकअप वैन को रोक कर तलासी ली। जिस दौरान पुलिस को दोनो गाड़ी से एक-एक किलों हेरोइन बरामद हुआ।
जिसे विशेष चैंबर बनाकर रखा गया था। इसके बाद पुलिस ने दोनों वाहनों के चालकों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। आज इस विषय पर सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के एडीसीपी शुवेंद्र कुमार ने पत्रकार सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि एसटीएफ कि मदद से एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बीती देर रात को फूलबाड़ी से एसओजी और एनजेपी थाना की पुलिस ने दो किलों हेरोइन जब्त की है। जिसका बाजार मूल्य करीब 15 करोड़ के आस पास आंकी गई है। वहीं, आज दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर मामले की पूछताछ के लिए 10 दिनों की रिमांड की मांग की गई है।