सिलीगुड़ी में करोड़ों रुपये की सोने के साथ तीन गिरफ्तार, नगद 82 लाख बरामद  

सिलीगुड़ी,11 अप्रैल (नि.सं.)। लोकसभा चुनाव से पहले डीआरआई सिलीगुड़ी यूनिट को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। डीआरआई ने सिलीगुड़ी में होने वाली सोना तस्करी की योजना को विफल करते हुए करोड़ों रुपये के सोने के बिस्कुट के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, आरोपियों के पास से डीआरआई ने नगद 82 लाख 50 हजार रुपये भी जब्त किए है। आरोपियों के नाम बिधु भूषण राय (58), दिनेश पारीक (45) और मनोज कुमार सिन्हा (44) है। इनमें बिधु भूषण राय कूचबिहार जिला के पुंडिबाड़ी बाजार का निवासी है।जबकि दिनेश पारीक और मनोज कुमार सिन्हा बिहार के किशनगंज के निवासी है।


डीआरआई सूत्रों के अनुसार, बुधवार को बिधु भूषण राय कूचबिहार से सोना लेकर सिलीगुड़ी पहुंचा था, जहां सोने को दूसरे हाथ में सौंपने वाला था। इससे पहले आरोपी सोना को दूसरे के हाथों में सौंपता डीआरआई सिलीगुड़ी यूनिट की टीम ने आरोपी को सालबाड़ी की तरफ आ रही एक बस से गिरफ्तार कर लिया। डीआरआई की टीम को बिधु भूषण राय के पास 12 पीस सोना की बिस्कुट और 5 पीस सोना का टुकड़ा के साथ कुछ ज्वेलरी बरामद किये। बरामद सोने का वजन 1 किलो 443.50 ग्राम है। जिसका बाजार मूल्य 1 करोड़ 2 लाख 92 हजार रुपये आंकी गई है। पूछताछ में आरोपी बिधु भूषण राय ने बताया कि वह सोना को सिलीगुड़ी में सौंपने आया था। जिसे लेने के लिए दो लोग आ रहे है। इसके बाद डीआरआई की टीम ने तस्कर की योजना के तहत अपनी रणनीति तैयार की। आरोपी को मोहरे की तरह इस्तेमाल का निर्णय किया।

इधर, जैसे बिहार के किशनगंज से तस्करी का सोना लेने के लिए दो लोग मारुति वैगनआर से जलपाईमोड़ पहुंचे वैसे ही डीआरआई ने उन्हें दबोच लिया। जिसके बाद गाड़ी की डिक्की से डीआरआई को नगद  81 लाख 50 हजार रुपये बरामद हुआ। जिसके बाद गाड़ी में बैठे दिनेश पारीक और मनोज कुमार सिन्हा को डीआरआई ने गिरफ्तार किया। आज तीनों को डीआरआई ने सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *