सिलीगुड़ी,17 अगस्त (नि.सं.)। डीआरआई ने सिलीगुड़ी से करोड़ों के सोने की बिस्कुट के साथ तीन तस्करों को सिलीगुड़ी तेनजिंग नोर्गे बस टर्मिनस से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों के नाम सेकर, थियागराजन और श्रीकांत सांथी वीरान है। ये सभी तस्कर चेन्नई का निवासी है।
तस्करों के पास से डीआरआई ने 4.482 किलो सोने के 27 बिस्कुट जब्त किए है। जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 2.15 करोड़ रूपये है। वहीं, गिरफ्तार तीनों तस्करों को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। जहां सरकारी पक्ष का दलील सुनने के बाद न्यायाधीश ने तीनों को 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में रखने का निर्देश दिया।
डीआरआई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोने की खेप को तस्करों ने इंडो म्यंमार होते हुए पहले गुवाहाटी लेकर पहुंची। फिर वहां से सिलीगुड़ी लेकर पहुंची। तस्कर सिलीगुड़ी से सोने को कोलकाता ले जाने के फिराक में था तभी तेनजिंग नोर्गे बस टर्मिनस से बीती शाम गिरफ्तार कर लिया गया।