सिलीगुड़ी, 22 अप्रैल (नि.सं.)। विश्व कप विजेता ऋचा घोष और सिलीगुड़ी के पूर्व भारतीय हॉकी टीम के कप्तान भरत छेत्री को सिलीगुड़ी नगर निगम ने नागरिक संबर्द्धना दी है। आज सिलीगुड़ी के दीनबंधु मंच में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मेयर गौतम देव, डिप्टी मेयर रंजन सरकार, चेयरमैन प्रतुल चक्रवर्ती सहित मेयर परिषदों ने उन्हें सम्मानित किया। इसके अलावा शहर के विभिन्न क्रीड़ा संस्था और क्लबों द्वारा भी दो प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। ऋचा घोष और भरत छेत्री अपने शहर में संबर्द्धना पाकर बहुत खुश हैं।
ऋचा घोष ने कहा कि इस तरह का सम्मान पाकर अच्छा लग रहा है। इसके लिये उन्होंने सभी को धन्यवाद भी दिया। इस बीच कल ईडन गार्डन्स में चेन्नई और केकेआर के बीच होने वाले मैच के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में बुलाए जाने पर मैं बहुत खुश हूं। ऋचा घोष ने कहा कि दिग्गज खिलाड़ी धोनी के खेल को सामने से देखने का अवसर मिलने से वे काफी उत्साहित है।
दूसरी ओर, भरत छेत्री ने कहा सिलीगुड़ी में यह सम्मान पाकर अच्छा लग रहा है। हॉकी को और अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए नगर निगम के सहयोग से सिलीगुड़ी में एक अकादमी बनाने का विचार है। ताकि खिलाड़ियों में क्रिकेट की तरह हॉकी के प्रति भू उत्साह बढ़ सके।
इस दौरान मेयर गौतम देव ने कहा कि इस तरह से सबंर्द्धना कार्यक्रम के जरिये नई पीढ़ी भी खेल के प्रति प्रोत्साहन होगी। जिसे ध्यान में रखते हुए आज ऋचा और भरत को सबंर्द्धना दी गई।