सिलीगुड़ी, 4 मार्च (नि.सं.)। दिल्ली के क्राइम ब्रांच का अधिकारी और पत्रकार खुद को बताकर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका को धमकी देने का आरोप एक युवक के खिलाफ उठे है। यह घटना सिलीगुड़ी गल्र्स हाईस्कूल की है। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मुनमुन लाहिड़ी ने बताया कि साल 2017 में ड्राप आउट एक छात्रा को पुनः स्कूल में भर्ती करवाने के लिये खुद को दिल्ली के क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर देशबंधु पाड़ा के राधारमन राय नामक एक युवक कुछ दिनों से धमकी दे रहा है। बुधवार को युवक ने स्कूल में आकर उक्त छात्रा को भर्ती करवाने का आवेदन किया।
आरोप है कि जब छात्रा को स्कूल में भर्ती नहीं किया गया तो खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी और पत्रकार बताकर का युवक ने धमकी दी। इसके बाद मुनमुन लाहिड़ी ने इसकी जानकारी विद्यालय परिचालन समिति के अध्यक्ष गौतम देव को दी। बाद में तुरंत घटना की जानकारी सिलीगुड़ी पुालिस को दी गयी। खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और युवक को हिरासत में लिया।
वहीं, इस संबंध में आरोपी राधारमन राय ने कहा कि समाजसेवा करने के उद्देश्य से उसने दिल्ली में 2100 रूपये देकर एक पत्रकार आईडेंटी कार्ड बनवाया है और इस लिये वह छात्रा को भर्ती करवाने के लिये स्कूल में आया है।