सिलीगुड़ी,20 जनवरी(नि.सं.)।डकैती के उद्देश्य से जमा हुए डकैत गिरोह के चार सदस्यों को भक्ति नगर थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम परिमल घोष,राम दास,रवि प्रधान और बिक्की नाग है।
बताया गया है कि बीती रात सभी आरोपी पीसी मित्तल बस स्टैंड इलाके में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे। उससे पहले ही पुलिस ने धावा बोलकर इन बदमाशों को धर दबोचा। वहीं, पुलिस की आने की भनक लगते ही मौके से कई बदमाश फरार हो गए।
आरोपियों के पास से धारदार हथियार भी बरामद किया गया है। आज आरोपियों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।