सिलीगुड़ी, 09 मार्च (नि.सं.)। सिलीगुड़ी संलग्न शिवमंदिर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसे में बीती रात एक व्यक्ति की मौत हो गई है। घटना के बाद इलाके में कुछ समय के लिए सनसनी का माहौल देखा गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि देर रात शिवमंदिर पेट्रोल पंप के पास सड़क पार करते समय व्यक्ति को तेज रफ्तार ट्रक ने जोर दार टक्कर मार भाग निकला। इसके बाद आनन – फानन में घटना की खबर बागडोगरा थाना पुलिस को दी गई। जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भेज दिया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।