सिलीगुड़ी,12 अगस्त (नि.सं.)। दर्दनाक सड़क हादसे में दो गांवों के छह लोगों की मौत से ग्रामीणों में मातम छा गया है। गोविंद चौधरी,अमलेश चौधरी, प्रह्लाद राय, कनक बर्मन, प्रणब राय, हिमेश राय चौधरी नामक लोग बागडोगरा के जंगली बाबा मंदिर में पूजा करने निकले। लेकिन उन्हें कहा पता था कि मंदिर में दर्शन में पहले ही उनके साथ एक बड़ा हादस हो जाएगा और उनकी जान चली जाएगी। उनके घर से कुछ किलोमीटर दूर 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक वाहन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में अमलेश चौधरी, गोविंद चौधरी और हिमेश राय चौधरी एक ही परिवार के हैं। सभी हासखोवा चाय बागान संलग्न गोकुलजोत के रहनेवाले थे। प्रह्लाद राय, कनक बर्मन और प्रणब राय दानागछ के रहने वाले थे।
आज सुबह करीब पांच बजे दो गांव के दस लोग जंगली बाबा के मंदिर में पूजा करने के लिए जा रहे थे। तभी मुनि चाय बागान के पास एक वाहन के चपेट में आने से छह लोगों की मौत हो गई। इसके बाद जब यह खबर गांव में आई तो गांव में मातम छा गया। घटना की खबर मिलते ही सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति , सहायक सभाधिपति, फांसीदेवा के बीडीओ समेत कई लोग उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल पहुंचे।
उन्होंने मृतकों के परिवारों के साथ रहने का आश्वासन दिया। बताया गया है कि मृतक प्रह्लाद राय सिविक वालंटियर थे। वह कावाखाली ट्रैफिक गार्ड में कार्यरत थे। पूजा के बाद उन्हें ड्यूटी पर लौटना था। हिमेश राय चौधरी 10वीं कक्षा के छात्र था। सभाधिपति समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने इस दुखद हादसे में मृतकों के परिवारों के साथ रहने का आश्वासन दिया है।