सिलीगुड़ी, 4 मई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में डेढ़ करोड़ रुपये फर्जीवाड़ा के आरोप में बाइक शोरूम के अकाउंटेंट को प्रधान नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम सोमनाथ बोस है। आज आरोपी को पुलिस ने सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर मामले की जांच के लिए रिमांड की मांग की है।
दरअसल, वर्धमान रोड स्थित एक बाइक के शोरूम के अकाउंटेंट के रूप में सोमनाथ बोस लंबे समय से काम कर रहा था। अपने काम से सोमनाथ ने मालिको का विश्वास जीत लिया था। आरोप है कि इसी विश्वास की आड़ में सोमनाथ ने मालिक के साथ धोखाधड़ी करना शुरू कर दिया। आरोप है की सोमनाथ ने असल बैंक स्टेटमेंट छिपा कर एक फर्जी स्टेटमेंट बनाकर पिछले कई महीने से मालिक को चूना लगा रहा था। आखिरकार उसके काले करतूतों पर मालिक को संदेह हो गया। जिसके बाद जब मालिक ने बैंक का ओरिजिनल स्टेटमेंट जांच किया तो डेढ़ करोड़ रुपये की फर्जीवाड़ा सामने आ गया।
फर्जीवाड़ा का मामला सामने आते ही शोरूम के मालिक ने प्रधान नगर थाना में अकाउंटेंट सोमनाथ बोस के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दिया। शिकायत के आधार पर प्रधान नगर थाना की पुलिस ने शुक्रवार रात गुरुंग बस्ती स्थित उक्त शो रूम के कार्यालय से अकाउंटेंट सोमनाथ बोस को गिरफ्तार कर लिया। आज आरोपी अकाउंटेंट को सिलीगुड़ी अदालत में पेशकश रिमांड की मांग की है।