सिलीगुड़ी, 13 फरवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निमग ने डेंगू को जड़ से मिटाने के लिये एक पहल की है। नगर निगम की ओर से शहर के विभिन्न स्कूलोें के विद्यार्थियों समेत स्वास्थ्यकर्मी व आम लोगों को लेकर एक जागरूकता पदयात्रा निकाली गयी। इस पदयात्रा में मेयर अशोक भट्टाचार्य, स्वास्थ्य विभाग के मेयर परिषद शंकर घोष समेत अन्य पार्षदों उपस्थित थे।
यह पदयात्रा बाघाजतिन पार्क से शुरू हुई और हाशमी चौक होते हुए हाकिमपाड़ा चिलड्रेन पार्क मेें आकर संपन्न हुई। मेयर अशोक भट्टाचार्य ने कहा कि पिछले कुछ वर्षाें से शहर में मच्छर जनित डेंगू फैल रहा है। इसके चलते कुछ लोगों की मौत भी हुई है।
इसके लिये लोगों में जागरूकता की आवश्यकता है, अगर लोगों में जागरूकता बढ़ाई जाये तो डेंगू को खत्म किया जा सकता है। इसी के मद्देनजर आज उक्त पदयात्रा निकाली गयी। उन्होंने कहा कि नगर निगक की ओर से एक एक्शन प्लैन तैयार की गयी जो पूरे साल डेंगू को रोक थाम के लिये काम करेगी।