सिलीगुड़ी,15 सितंबर (नि.सं.)। एनजेपी थाना पुलिस ने डकैती से पहले पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान शांतिपारा निवासी बप्पा मल्लिक एवं प्रदीप मल्लिक, सिपाही पाड़ा निवासी संजीत साहनी, मदानीबाजार निवासी दीपांकर सरकार और अंबिकानगर निवासी मजीदुल इस्लाम के रूप में की गई है।
गिरफ्तार बदमाशों के पास से कई धारदार हथियार भी बरामद किए गए है।पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार की रात फूलबाड़ी के जोटीयकाली इलाके में 10 से 12 बदमाशों का दल डकैती के मनसूबे से जमा होने की खबर मिली। खबर मिलते ही कार्रवाई शुरू की गई। हालांकि पुलिस की मौजूदगी की भनक बदमाशों को लगते ही भागने की कोशिश की। इस दौरान पांच बदमाशों को पकड़ लिया गया। आज गिरफ्तार पांचों बदमाशों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।