सिलीगुड़ी में धीरे-धीरे बढ़ रहा डेंगू का कहर, डेंगू से मासूम बच्चे की मौत

सिलीगुड़ी, 20 सितंबर (नि.सं.)।सिलीगुड़ी में डेंगू अब जानलेवा साबित होने लगा है। इस बार डेंगू ने 3 साल 10 महीने के एक मासूम बच्चे की जान ले ली है। सोमवार रात को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में उक्त बच्चे की मौत हो गई। वह 42 नंबर वार्ड के लिंबू बस्ती का निवासी था। मृत बच्चे का नाम अभिनाश साहा है।


जानकारी के अनुसार यह बच्चा कई दिनों से बुखार से पीड़ित था। जिसके बाद निजी लैब में बच्चे का ब्लड टेस्ट किया गया। जिसमें डेंगू से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। बच्चा घर पर ही था। इस बीच सोमवार को बच्चे की तबीयत बिगड़ने पर परिवार वालों ने उसे सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां बच्चे की तबीयत में थोड़ा सुधार हुआ और वह रात में बातचीत भी किया। लेकिन आज तड़के अचानक बच्चे की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने आज सुबह बच्चे के शव को घर ले आए। ज्ञात हो कि इससे पहले भी 25 नंबर वार्ड और 5 नंबर वार्ड में दो निवासियों की डेंगू से मौत हो चुकी है।

सिलीगुड़ी जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ. चंदन घोष ने बताया कि बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था। चिकित्सकों ने बच्चे को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन आज सुबह उसकी मौत हो गई। उन्होंने आगे बताया कि इस समय सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में कुल 18 डेंगू से संक्रमित मरीजों भर्ती है।जिनका इलाज चल रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *