सिलीगुड़ी,3 जनवरी(नि.सं.)। वूमेंस स्पोर्ट्स एसोसिएशन वेस्ट बंगाल ने सिलीगुड़ी में दूसरी अंतरःजिला महिला फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया है। तीन दिवसीय फुटबॉल चैंपियनशिप शुक्रवार को सिलीगुड़ी के कंचनजंगा स्टेडियम में शुरू हुई।
चैंपियनशिप के उद्घाटन के मौके पर राज्यसभा सांसद दोला सेन, दार्जिलिंग की जिला शासक प्रीति गोयल, एसडीओ अवध सिंघल, सिलीगुड़ी नगर निगम के डिप्टी मेयर रंजन सरकार, मेयर परिषद दिलीप बर्मन समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
आज राज्यसभा सांसद दोला सेन ने फुटबॉल को किक मारकर खेल की शुरुआत की।दोला सेन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री का पूरे बंगाल में लड़कियों के लिए खेल का मैदान बनाने का प्रयास चल रहा है। उसी प्रयास के तहत इस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है।