सिलीगुड़ी,12 फरवरी (नि.सं.)। विकलांग अधिकार अधिनियम 2016 को लागू करने की मांग में पश्चिमबंग राज्य प्रतिबंधी सम्मेलनी संगनठ की ओर से राज्य के सभी जिले में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
इसी के मद्देनजर आज दार्जिलिंग जिले के प्रतिबंधी सम्मेलनी के कार्यकर्ताओं ने सिलीगुड़ी के एसडीओ कार्यालय में घेराव किया। साथ ही कार्यकर्ताओं ने हिलकार्ट रोड पर पथावरोध भी किया। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए विशाल पुलिस वाहिनी उतरा है। पुलिस ने इस घटना में कई लोगों को हिरासत में भी लिया है।
प्रतिबंधी सम्मेलनी दार्जिलिंग जिले के संयुक्त सचिव ने कहा कि कानून 2016 में पारित किया गया था। लेकिन इसे अभी तक लागू नहीं किया गया है।इसकी के मांग में धरना प्रदर्शन किया गया है। इसके बाद भी अगर हमारी मांगें पूरी नहीं हुई तो पूरे राज्य में बृृहद आंदोलन का आह्वान किया जाएगा।