सिलीगुड़ी, 29 मई (नि.सं.)। जीआरपी और आरपीएफ ने सिलीगुड़ी के एनजेपी स्टेशन से दो रोहिंग्याओं को गिरफ्तार किया है। साथ ही असम के एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के नाम रुकिया (21) व अजीदा (20 )है। युवक का नाम जहीरुल इस्लाम (20) है।
आज सुबह एनजेपी स्टेशन पर कंचनजंगा एक्सप्रेस से दो युवतियों और एक युवक को पकड़ा गया। इसके बाद उनसे पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों युवतियां बांग्लादेश के कॉक्स बाजार स्थित रोहिंग्या कैंप से भाग कर आयी थी और दोनों का असम के युवक से संपर्क हुआ। युवक दो युवतियों को ट्रेन से कोलकाता ले जा रहा था।
युवतियों से पूछताछ करने के बाद पता चला कि उक्त युवक उन्हें कोलकाता में नौकरी दिलाने के नाम पर ले जा रहा था। जीआरपी और आरपीएफ ने आरोपियों को एनजेपी पुलिस को सौंप दिया है। फिलहाल, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।