सिलीगुड़ी, 10 अक्टूबर(नि.सं.)। पूरे राज्य में डेंगू के मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है। डेंगू के बढ़ने कारणों को जानने के लिए नवान्न के निर्देश पर उत्तरबंग के जन स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी अधिकारी डॉ. सुशांत राय ने डेंगू प्रभावित इलाकों का जायजा लिया। आज उन्होंने सिलीगुड़ी नगर निगम अंतर्गत दार्जिलिंग और जलपाईगुड़ी दोनों जिलों के डेंगू प्रभावित वार्डों का जायजा लिया।
आज वह दोनों जिलों के डिप्टी सीएमओआईसी 2 और नगर अधिकारियों को लेकर इलाकों का जायजा लिया। डॉ. सुशांत राय ने कई जगहों पर जमे हुए पानी को साफ करने का अनुरोध किया।
इस संबंध में डॉ. सुशांत रॉय ने कहा कि डेंगू के मामले धीरे-धीरे बढ़ते ही जा रहे है। इसका कारण जागरूकता की कमी है। घरों में अभी भी पानी जमा हो रहा है। कहीं न कहीं लापरवाही है। उन्होंने कहा कि इस स्थिति से निपटने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक किया जायेगा, जहां अगला फैसला लिया जाएगा।