सिलीगुड़ी, 5 नवंबर (नि.सं.)।गुप्त सूत्रों के आधार पर माटीगाड़ा पुलिस ने अभियान चलाकर ड्रग्स कारोबार में लिप्त दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम अलोका बेगम व महेश माली है। ये दोनों रिश्ते में पिता व पुत्री है।
बताया गया है कि अलोका बेगम लंबे समय से ड्रग्स कारोबारर में शामिल है। इससे पहले उसे गांजे की तस्करी करते वक्त गिरफ्तार किया गया था। लेकिन इसके बाद भी उसने कारोबार को नहीं रुका। अलोका बेगम और महेश माली मुर्शिदाबाद से ब्राउन शुगर लाते थे और सिलीगुड़ी सहित कई जगहों पर पहुंचाते थे। ये लोग माटीगाड़ा थाना इलाके के विश्वास कॅलोनी के निवासी है। पुलिस लंबे समय से दोनों की तलाश कर थी।
आखिरकार गुप्त सूत्रों के आधार पर माटीगाड़ा पुलिस ने आज सुबह अभियान चलाकर दोनों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने शिवमंदिर इलाके से 900 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दोनों को गिरफ्तार किया है।जब्त ब्राउन शुगर का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 90 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये है। बैग में छिपी कर ब्राउन शुगर को सिलीगुड़ी में लाया गया था।
आज माटीगाड़ा थाने में एक पत्रकार सम्मेलन कर एसीपी चिन्मय मित्तल ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में माटीगाड़ा थाना इलाके से भारी मात्रा मेें ब्राउन शुगर बरामद हुई है। साथ हीकई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
बताया गया है कि पिछले 3-4 महीनों में सिलीगुड़ी पुलिस कमिशनरेट इलाके से विभिन्न थाने की पुलिस ने करीब 9-10 किलो ब्राउन शुगर बरामद की है।