सिलीगुड़ी,15 जनवरी (नि.सं.)। खाली घर का फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम देने के आरोप में एक प्रधान नगर थाने की पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने चोरी का सारा सामान भी बरामद कर लिया है। आरोपी का नाम मोहम्मद करीम है। वह सालबाड़ी का निवासी है। शेरोन बेंजामिन मोक्तान नामक एक महिला के घर में चेरी की घटना घटी थी। शेरोन बेंजामिन मोक्तान मुल रूप से कर्सियांग के निवासी है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रधान नगर थाना अंतर्गत शीशाबाड़ी इलाके में शेरोन बेंजामिन मोक्तान का एक घर है। जो छह महीनों से बंद था। इसका फायदा उठाकर चाेरों ने गत 30 दिसंबर को घर पर हाथ साफ कर दिया। इसके बाद स्थानीय लोगों से उक्त महिला को पता चला कि उनके घर में चोरी हुई है। घटना की खबर मिलते ही महिला घर पहुंची तो देखा कि घर का सारा सामान बिखड़ा पड़ा है और घर से टीवी, गैस सिलेंडर समेत कई सामान गायब है।
जिसके बाद महिला ने इस संबंध में 31 दिसंबर को प्रधान नगर थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस ने सालबाड़ी इलाके से मंगलवार को एक युवक को हिरासत में लिया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर युवक ने चोरी की बात कबूल कर ली। बाद में पुलिस ने सालबाड़ी इलाके से चोरी का सारा सामान बरामद किया। आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।