सिलीगुड़ी, 15 दिसंबर (नि.सं.)। एक बार फिर सिलीगुड़ी में एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत से गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई है, जबकि तीन मजदूर के घायल होने की खबर है। घटना आज शाम सिलीगुड़ी नगर निगम के 40 नंबर वार्ड के प्रणामी मंदिर रोड पर घटी है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है।
बताया जा रहा है कि प्रणामी मंदिर रोड स्थित एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत में रंग का काम चल रहा था। रंग करने के दौरान स्ट्रक्चर टूटने से चार मजदूर नीचे गिर गए। जिनमें से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन मजदूर घायल हो गए। इधर, घटना की खबर मिलते ही भक्ति नगर थाना के आईसी अमरेश सिंह और वार्ड पार्षद एवं मेयर परिषद राजेश प्रसाद साह उर्फ मुन्ना प्रसाद मौके पर पहुंचे।
जिसके बाद मृतक मजदूर के शव को बरामद कर सिलीगुड़ी जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं, घायल मजदूरों को स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। खबर लिखे जाने तक किसी की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
इस विषय पर वार्ड पार्षद एवं मेयर परिषद राजेश प्रसाद साह उर्फ मुन्ना प्रसाद ने कहा कि घटना की खबर मिलते ही वे मौके पर पहुंच गया। घटना में एक मजदूर की मौत हुई और बाकी तीन मजदूर घायल है। मजदूरों का परिचय जानने की कोशिश की जा रही है। घटना में प्रमोटर की लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।