सिलीगुड़ी,17 मई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के 25 नंबर वार्ड के मिलनपल्ली इलाके के रहने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति ने प्रमोटर पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाए है। वहीं, बुजुर्ग ने धोखाधड़ी को लेकर प्रमोटर के खिलाफ पुलिस कमिश्नरेट और सिलीगुड़ी थाना तक का दरवाजा खटखटाया है।
जिसके बाद बावजूद अभी तक उनको न्याय नहीं मिला है। जिस वजह से 70 वर्षीय बुजुर्ग जंयतो चौधरी ने मेयर गौतम देव से हस्तक्षेप की मांग की है। बुजुर्ग जंयतो चौधरी का आरोप है कि बीमारी की वजह से उसकी आर्थिक स्थिति खराब है। जिस वजह से पड़ोसी मोहित भक्त ने मेरे 10 कट्ठा जमीन पर अपार्टमेंट बनाने का प्रस्ताव दिया। प्रमोटर मोहित भक्त ने अपार्टमेंट बनाने के बदले उन्हें 1800 स्क्वायर फिट का दुकान और 900 स्क्वायर फिट की 4 फ्लैट और नगद दो करोड़ रुपये देने का प्रस्ताव दिया।
जिसे वे मान लिया था। बुजुर्ग का आरोप है कि प्रस्ताव के बाद मोहित ने उसकी बीमारी का फायदा उठाकर उनकी जानकारी के बिना एक एग्रीमेंट बना कर गलत कागजात पर हस्ताक्षर करवा कर जमीन अपने नाम पर कर लिया। अपार्टमेंट बनाने के नाम पर मोहित ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। बुजुर्ग का कहना है कि इस धोखाधड़ी को लेकर शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने कोई करवाई नही कि है। जिस वजह से बुजुर्ग ने मेयर गौतम देव से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। वहीं, बुजुर्ग ने कहा कि अगर इस मामले का समाधान नहीं हुआ तो आत्महत्या करने के अलावा उसके पास कोई रास्ता नहीं है।
जबकि इन आरोपों को प्रमोटर मोहित भगत ने बुनियाद बताया है। मोहित ने फोन पर बताया कि जंयतो चौधरी के मर्जी के अनुसार एग्रीमेंट बना है। यह एग्रीमेंट चार वर्ष पहले बना था। अब तक को जंयतो चौधरी को लाखों रुपये दे दिये गए है। अब जाकर उन्हें लग रहा कि उनके साथ धोखाधड़ी हो रही है। उन्होंने जंयतो चौधरी के साथ कोई धोखाधड़ी नहीं की है।