सिलीगुड़ी,1 दिसंबर (नि.सं.)। राज्य सरकार की परिवहन विभाग की पहल पर सिलीगुड़ी में आज एक दिवसीय रिफ्रेशर ट्रेनिंग फॉर ट्रेनर्स ऑफ मोटर ट्रेनिंग स्कूल के नाम से एक कार्यक्रम का दीनबंधुमंच में आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में परिवहन विभाग के उच्चपदस्त अधिकारी भी मौजूद थे। बताया गया है कि सिलीगुड़ी में बहुत सारे मोटर ट्रेनिंग स्कूल है। जो लोगों को गाड़ी चलाने की ट्रेनिंग देती आ रही है।
हालांकि, बदलते समय के साथ परिवहन विभाग की नियम कानून में बहुत से बदलाव भी हुए है। इसलिए बदलते समय के साथ नये-नये नियम कानून की जानकारी मोटर ट्रेनिंग स्कूल के माध्यम से साधारण लोगों तक पहुंचाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा यह कार्यक्रम का आयोजित किया गया। जिसमें सिलीगुड़ी के मोटर ट्रेनिंग स्कूल के प्रबंधनऔर ट्रेनर उपस्थित थे। राज्य सरकार की परिवहन विभाग के अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सड़क दुर्घटना को कम करने के लिए सेफ ड्राइव सेव लाइफ का अभियान चला रही है।
इस अभियान के चलते विगत कुछ वर्षो में सड़क दुर्घटना में काफी कमी आई है। वहीं, बीते कुछ वर्षो में परिवहन विभाग के नियम कानूनों में कुछ बदलाव भी हुए है। उन सब विषयों पर जानकारी साझा करने के लिए सिलीगुड़ी में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।