सिलीगुड़ी, 12 अप्रैल (नि.सं.)। पांचवें चरण में मतदान 17 अप्रैल को सिलीगुड़ी में होगा। इससे पहले एनजेपी थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने आग्नेयास्त्रों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम संतोष सहानी (19) है।
बताया गया है कि एनजेपी थाने की सादे पोशाक पुलिस ने फूलबाड़ी 2 नंबर अंचल के सिपाहीपाड़ा से उक्त युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से एक पिस्तौल और एक राउड कारतूस बरामद किया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार युवक किसी आपराधिक काम का अंजाम देने के लिये इलाके में घूम रहा था। आज आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। ज्ञात हो कि चुनाव से पहले सिलीगुड़ी में अलग-अलग जगहों से बम और पिस्तौल बरामद हो रहे है। इसे लेकर पुलिस-प्रशासन इसको काफी चिंतित है।