सिलीगुड़ी में होटल से आर्मी के एक रिटायर्ड जवान का शव बरामद, जांच शुरू

सिलीगुड़ी,27 जनवरी (नि.सं.)। एक होटल के बंद कमरे से आर्मी के एक रिटायर्ड जवान का शव बरामद किया गया है। रिटायर्ड जवान का नाम परशुराम छेत्री है। यह घटना प्रधाननगर थाना अंतर्गत महानंदा ब्रिज के पास हिलकार्ट रोड स्थित एक होटल की है। वह खोरीबाड़ी के रहने वाले थे। वर्तमान में परशुराम हिलकार्ट रोड स्थित एक बैंक में सुरक्षाकर्मी के तौर पर कार्यरत थे।


प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 22 जनवरी को परशुराम अपने कार्यस्थल बैंक जाने के लिए घर से निकले थे। लेकिन इसके बाद से वह लापता हो गए। परिवार वालों ने हर जगह उनकी तलाश की।लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया। जिसके बाद इस विषय में खालपड़ा चौकी में एक लिखित शिकायत दर्ज करवायी गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। इस बीच 26 जनवरी की रात शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने परिवार वालों को मृतक की तस्वीर भेजी। जिसके बाद शव की शिनाख्त हो सकी।

घटना के बाद बीते रात शव को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल भेजने के बाद आज पोस्टमार्टम के लिए शव को उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा गया। इस घटना के बाद परिवार वाले सदमे में है। मृतक के परिवार वालों ने उक्त होटल में सीसीटीवी की कोई व्यवस्था न होने को लेकर होटल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। फिलहाल, पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *