सिलीगुड़ी, 6 अप्रैल (नि.सं.)। पुलिस ने सोमवार देर रात को शहर के दो जगहों से आग्नेयास्त्र एंव कारतूस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एनजेपी थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने एनजेपी थाना संलग्न रेलवे अस्पताल के सामने से आग्नेयास्त्रों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी का नाम नाम विभास दत्त है। वह सूर्यसेन काॅलोनी के A ब्लाक का निवासी है।
पुलिस ने आरोपी के पास से एक देशी पिस्तौल और एक राउंड कारतूस बरामद किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी पर पिछले कुछ दिनों में विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है।
दूसरी ओर, भक्तिनगर पुलिस ने उसी रात हैदरपाड़ा मार्केट कॉम्प्लेक्स संलग्न इलाके से आग्नेयास्त्रों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान कालू दे उर्फ संजय के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी एक सफेद स्कूटी में हैदरपाड़ा मार्केट संनग्न इलाके में इधर-उधर घूम रहा था। वह अपनी कमर में आग्नेयास्त्र और तीन राउंड कारतूस रखा हुआ था। आज उसे जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।
ज्ञात हो कि 17 अप्रैल को सिलिगुड़ी विधानसभा समेत उत्तर बंगाल में कई अन्य विधानसभाओं में पांचवें चरण का मतदान होने वाले है। इस बीच, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव प्रचार करने कल उत्तर बंगाल दौरे पर आईं है। इसके अलावा चुनाव प्रचार के लिये विभिन्न राजनीतिक दलों के हेवीवेट नेता भी शहर में आ रहे है। इस स्थिति में शहर में आग्नेयास्त्रों के बार-बार जब्त होने से प्रशासन बहुत चिंतित है।