सिलीगुड़ी, 20 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी पर रूपये को लेकर धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। आज उक्त कंपनी के खिलाफ सिलीगुड़ी थाने में एक लिखित शिकायत भी दर्ज करवाई गई है। उल्लेखनीय है कि सिलीगुड़ी के रहने वाले राजू पासवान ने कंपनी के एजेंट सुरेश कुमार प्रसाद के माध्यम से कंपनी के एक प्रोजेक्ट पर रुपया लगाया था। नियमानुसार राजू पासवान ने वर्ष 20 /12 /17 में दो बार में 12 हजार 500 करके कुल 25 हजार रूपये जमा किया था।
उन्हें बताया गया था कि 36 महीने बाद यानी कि वर्ष 2020 में उन्हे 76 हजार 500 रूपये मिलेगा। लेकिन मैचुरिटी पूरा होने के बाद आज तक उसे रूपये लौटाया नहीं गया है। इसके ले कई बार उन्होंने कंपनी के चक्कर में भी लगाए। बाध्य होकर आज वे सिलीगुड़ी थाने में कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया। वहीं, शिकायत के बाद सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।