सिलीगुड़ी,7अगस्त(नि.सं.)।सिलीगुड़ी में साइबर अपराध तेजी से बढ़ते जा रहे है। जिसमें अंजान शातिर लोगों के बैंक खातों से लाखों रुपये उड़ा रहे है। एक बार फिर कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां, साइबर अपराधी ने दो अलग-अलग मामलों में करीब 20 लाख रुपये की ठगी कर ली। पहला यूके की ट्रेडिंग वेबसाइट के नाम पर एक महिला से 15 लाख 73 हजार रूपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।
पीड़ित महिला ने बताया कि मई महीने में सोशल मीडिया पर एक ट्रेडिंग विज्ञापन देखकर उन्होंने यूके की एक वेबसाइट पर 21 हजार रुपये का पहला निवेश किया। यहीं से वो साइबर फ्रॉड के चक्कर में फंस गई। महिला को मोटी रकम का लालच दिखाकर अंतरराष्ट्रीय ट्रांजैक्शन कराए गये। कुल मिलाकर महिला ने करीब 15 लाख 73 हजार रूपये निवेश किये। लेकिन जब उन्होंने रुपये वापस मांगने की कोशिश की तो एजेंटों ने सभी नंबर ब्लॉक कर दिए। बताया गया है कि यह एजेंट केन्या, इजराइल और यूके के नंबरों से बात कर रहा था। पीड़ित महिला ने सिलीगुड़ी साइबर क्राइम थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। दूसरा मामला केवाईसी अपडेट के बहाने OTP लेकर 4 लाख 5 हजार रुपये की ठगी का है।
सुमन दत्ता नामक एक युवक ने बताया कि उसे एक अज्ञात नंबर से फोन आया था। जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को बंधन बैंक का कर्मचारी बताया और KYC अपडेट के लिए पैन कार्ड नंबर व फोटो मांगा। इसके बाद आरोपी ने OTP मंगवाकर खुद को भेजने के लिए कहा। OTP साझा करने के तुरंत बाद सुमन दत्ता के बैंक खाते से दो बार में 4 लाख 5 हजार रुपये उड़ा लिए गए। युवक एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में सुपरवाइजर हैं। उसने बताया कि यह उनके जीवन की सारी जमा पूंजी थी।फिलहाल, साइबर थाना की पुलिस ने दोनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।