सिलीगुड़ी में एक पेड़ से क्या सच में निकल रहा है दूध? देखिए

सिलीगुड़ी,10 नवंबर (नि.सं.)। कई बार पेड़ों पर अचानक से अजीबोगरीब नजारे देखने को मिल जाते हैं। इस बदलाव को लोग प्राकृतिक करिश्मा मानकर आस्था के साथ जोड़ देते हैं। वहीं, इस दृश्य को देखने वालों की भीड़ लगने लगती है। इसी तरह का एक नजारा आज सिलीगुड़ी के कॉलेजपाड़ा में देखने को मिला। जब कृष्ण चुरा नामक एक पेड़ से दूध जैसा पदार्थ निकलने लगा।


जिसके बाद कुछ स्थानीय लोगों ने दावा करते हुए कहा कि कृष्ण चुरा पेड़ से दूध निकल रहा है। यह खबर फैलते ही लोगों की भीड़ उमड़ने लगी। वही, कई लोग आस्था के सैलाब में डूबते नजर आने लगे। दरअसल उक्त पेड़ के सामने कई लोग अगरबत्ती लेकर पूजा करने लगे। आपको बता दें कि सिलीगुड़ी कॉलेज के पास सड़क पर एक कृष्ण चुरा के पेड़ से सफेद रंग का रस जैसा कुछ निकलता दिखाई दिया। इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

इस संबंध में सिलीगुड़ी कॉलेज के पौधा विभाग के प्रोफेसर प्रतीक बोस ने कहा कि कृष्णचुरा के पेड़ से इस तरह का रस निकलता तो नहीं है। लेकिन इंफेक्सन के कारण ऐसा हो सकता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *