सिलीगुड़ी,14 दिसंबर (नि.सं.)। एसओजी, पानीटंकी पुलिस, सिलीगुड़ी पुलिस और साइबर टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर एंटी-वायरस और सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने वाले एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। साथ ही इस मामले में दस लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के नाम मोहम्मद अरसाद, मोहम्मद अमन राजा,मोहम्मद उमर, फिरोज खान,अब्दुल तौहित, रोहित गुप्ता, राजेश साव, सौमो विकाश कुंडू, मेहता अहमद अंसारी और अभिजीत दास है। ये सभी कोलकाता के निवासी बताए जा रहे है।
मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी नगर निगम के 11 नंबर वार्ड अंतर्गत खुदीरामपल्ली के शिशिर भादूरी सरणी इलाका स्थित एक भवन के तीसरे मंजिल मेंं एक मकान किराए पर लेकर लंबे समय से उक्त फर्जी कॉल सेंट्रर चल रहा था। इस फर्जी कॉल सेंट्रर के आड़ में विदेशों और दूसरे राज्य में एंटी-वायरस और सॉफ्टवेयर देने के नाम पर लोगों के साथ ठगी की जा रही थी।
इसकी खबर मिलते ही शुक्रवार देर रात को एसओजी,पानीटंकी पुलिस, सिलीगुड़ी पुलिस और साइबर टीम ने वहां संयुक्त अभियान चलाया और दस लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, घटनास्थल से 6 लैपटॉप, कई मोबाइल फोन समेत कई कागजात बरामद किए गए है। आरोपियों से प्राथमिक पूछताछ के दौरान पूलिस को पता चला है कि इन आरोपियों द्वारा अन्य जगहों पर भी ऐसे फर्जी कॉल सेंटर चलाए जा रहे हैं। आज सभी आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।पुलिस ने इस घटना के मास्टरमाइंड का पता लगाने के लिए आगे की जांच शुरू कर दी है।