सिलीगुड़ी में फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार,सामने आये कई चौंकाने वाले तथ्य

सिलीगुड़ी, 23 मार्च (नि.सं.)। न ही एमबीबीएस कोई डिग्री है। न ही रेजिस्ट्रेशन नंबर है। इसके बावजूद नर्सिंग होम में ऑपरेशन थियेटर में अवैध रूप से सर्जरी कर रहा था। दरसल बात यह है कि सिलीगुड़ी के एक नर्सिंग होम में डाॅक्टर की फर्जी डिग्री बना कर एक डाॅक्टर सर्जरी कर रहा था। तभी पुलिस ने नर्सिंग होम के शिकायत के आधार पर उसे ऑपरेशन थियेटर से गिरफ्तार किया।


आरोपी डाॅक्टर का नाम गोसुल अली है। वह कोलकाता के टैंगरा का निवासी हैं। रविवार को पुलिस ने हिलकार्ट रोड स्थित मुखर्जी अस्पताल नामक एक नर्सिंग होम के शिकातय के आधार पर गोसुल अली को गिरफ्तार किया था।

बताया गया है कि वह कोलकाता से विमान के माध्यम से सिलीगुड़ी में आते जाते रहता था। रविवार को सिलीगुड़ी पुलिस ने उसे गिरफ्तार। इसके बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। पुलिस को पता चला कि वह 2 मार्च को ऑपरेशन थियेटर में भी था।वहीं, आरोपी फर्जी डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि उसने पटना से फर्जी डिग्री ली है।


इस संबंध में नर्सिंग होम के निदेशक डाॅक्टर मैनाक मुखर्जी ने कहा कि हमने पुलिस में शिकायत दर्ज करवायी है। गोसुल अली के साथ हमारा कोई संबंध नहीं है। वह दूसरे एक डॉक्टर के साथ यहां आया था।

दूसरी ओर, सरकारी वकील सुदीप राय बासुणिया ने कहा कि वह बिहार से फर्जी सर्टिफिकेट लिया था। उसे पुलिस हिरासत में लिया गया है। कोलकाता में उसके घर पर जाकर भी सारी जानकारी की जांच की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *