सिलीगुड़ी,7 जनवरी (नि.सं.)। फर्जीवाड़ा तरीके से जमीन बेचने के मामले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के नाम उज्ज्वल सिंघो और अंजय दत्त है। मिली जानकारी के अनुसार सिलंग के निवासी एक महिला का जमीन सिलीगुड़ी है। वह दिसंबर महीने में जब सिलीगुड़ी आई तो उन्हें पता चला कि उनकी जमीन को कुछ जमीन दलालों ने कब्जा कर फर्जीवाड़ा तरीके से बेच दिया है।
इसके बाद महिला ने प्रधान नगर थाने में एक शिकासत दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस ने सोमवार रात को फर्जीवाड़ा तरीके से जमीन बेचने वाले मुख्य दलाल उज्ज्वल सिंघो को देवीडांगा इलाके से गिरफ्तार किया। वहीं, उसके एक साथी अंजय दत्त को समरनगर बटतला इलाके से गिरफ्तार किया। आज दोनों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया। पुलिस पूरी मामले की जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार उज्ज्वल सिंघो पूराना जमीन दलाल है। इसे पहले भी जमीन खरीदने-बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है।