सिलीगुड़ी, 15 फरवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में एक बार फिर खून की घटना घटी है। इस बार एक युवक की उसके घर के सामने हत्या कर दी गयी। घटना मंगलवार रात एनजेपी के शहीद कॉलोनी इलाके में घटी है। मृतक युवक का नाम टिंकू सरकार है। वह टोटो चालक थे।
मंगलवार की रात करीब 10 बजे उसका लहूलुहान शव घर के सामने से बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने शव को देखकर परिजनों को सूचना दी। इधर, परिवार के सूचना पर एनजेपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर सिलीगुड़ी जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक युवक के सिर में चोट के निशान पाए गए है। पुलिस को अंदेशा है कि युवक के सिर पर किसी भारी वस्तु से वार कर हत्या की गई है।
मृतक की पत्नी ने बताया कि मंगलवार की रात टिंकू घर पर थे। रात करीब 9 बजे उसके मोबाइल पर कॉल आया। जिसके बाद वे घर से निकल गए। इसके कुछ ही देर बाद घर से 100 मीटर दूर उसके पति का खून से लथपथ लाश बरामद हुआ। इधर, एनजेपी थाने की पुलिस ने कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। जबकि एनजेपी थाने की पुलिस ने मृतक के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल्स और इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।
वार्ड नंबर 35 की पार्षद शंपा नंदी ने कहा कि इस तरह की घटना के बाद इलाके के कई लोग दहशत में है। पुलिस को जल्द से जल्द दोषियों का पता लगाकर उचित सजा देनी चाहिए।