सिलीगुड़ी, 31 मई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी महकमा क्रीड़ा परिषद द्वारा आयोजित फस्ट डिवीजन लीग कॉम नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का आज से शुभारंभ हो गया है।
इस दिन दिल्ली में पहलवानों को पुलिस द्वारा प्रताड़ित करने और गिरफ्तार किए जाने की घटना के विरोध में खिलाड़ी सिलीगुड़ी के कंचनजंगा स्टेडियम में मैदान में उतरे। मालूम हो कि टूर्नामेंट का पहला मैच शुरू होने से पहले रवींद्र संघ के खिलाड़ियों ने दिल्ली में पहलवानों के साथ हुई घटना को लेकर मौन विरोध किया।
रवींद्र संघ के संयुक्त सचिव उदयन दास गुप्ता ने कहा कि खिलाड़ी देश का नाम रोशन कर रहे है। देश की सरकार खिलाड़ियों से बात नहीं करना चाहती है। जिसका हम विरोध कर रहे है।