सिलीगुड़ी,20 जून (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के हाशमी चौक स्थित एक फूल की दुकान में एक युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक का नाम संजू विश्वास है। वह अलीपुरद्वार के रायचांगा इलाके का निवासी था।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार अलीपुरद्वार के रायचांगा इलाके के निवासी संजू विश्वास करीब एक सप्ताह पहले फूल की दुकान पर काम करने आया था। वह दुकान में रहता था। दुकान का मालिक रोज सुबह संजू को फोन करते थे। आज भी मालिक ने संजु को फोन किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया तो दुकान के मालिक खुद आकर दुकान खोले तो देखा कि संजू फंदे से लटकता हुआ है। इसके बाद घटना की सूचना सिलीगुड़ी पुलिस को दी गई। खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भेजा।
स्थानीय दुकानदारों ने कहा कि संजू दुकान में ही रहता था। वह किसी से ज्यादा बात भी नहीं करता था। आज सुबह दुकान के मालिक ने फोन किया था, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया और जब दुकान के मालिक दुकान पर आये तो उसका फंदे से लटका हुआ शव देखा। पुलिस ने पूरे घटना की जांच शुरू कर दी है।