सिलीगुड़ी, 5 फरवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के तत्वावधान में और एक निजी स्कूल सहयोग से आज स्कूली बच्चो में खेल कूद को लेकर जोश जगाने के लिए फन रन का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में 'तारे जमीन पर' फिल्म में बच्चे का किरदार निभाने वाले दर्शील सफारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। पुलिस कमिश्नर अखिलेश चतुर्वेदी और दर्शील सफारी ने हरी झंडी दिखाकर फन रन की शुरूआत की। इस कार्यक्रम में 1.5 किमी,3 किमी और 5 किमी दौड़ का आयोजन किया गया। इस फन रन का आयोजन बच्चों के स्वास्थ्य और सेहत को ध्यान में रखते हुए किया गया है।