सिलीगुड़ी, 30 नवंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के कचहरी रोड के मुख्य डाकघर के सामने आज गांधी की मूर्ति का उद्घाटन किया गया।9 फीट ऊंची मूर्ती को बनाने में 6 लाख 42 हजार 175 रुपए खर्च हुए है।
आज इस मूर्ति का उद्घाटन राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने किया। इस दौरान कांग्रेस विधायक शंकर मालाकार, सिलीगुड़ी विधायक तथा नगर निगम के प्रशासक मंडली के चेयरमैन अशोक भट्टाचार्य, जिला तृणमूल अध्यक्ष रंजन सरकार समेत विभिन्न वार्डों के को-ऑडिनेटर उपस्थित थे।मंच पर वक्तव्य देते हुए विधायक अशोक भट्टाचार्य ने शहरी विकास मंत्री को धन्यवाद दिया।
वहीं, मंच पर वक्तव्य देते हुए फिरहाद हकीम ने इस पहल की सराहना की और अशोक भट्टाचार्य से अपील की कि वे सिलीगुड़ी में और बड़े आकार के कहीं दूसरे जगह पर मूर्ति बनाये। उन्होंने यह भी कहा कि अगर मूर्ति बनाने के लिए जगह की आवश्यकता होती है, तो जगह एसजेडीए या किसी अन्य विभाग द्वारा प्रदान किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि उक्त गांधी की मूर्ति को कहां स्थापित की जायेगी इसे लेकर बहुत सारी अटकलें थी। बाद में शहरी विकास मंत्री की पहल पर कचहरी रोड के मुख्य डाकघर के सामने गांधी की मूर्ति को बनाया गया और आज इसका उद्घाटन भी किया गया।