सिलीगुड़ी,5 मई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी-डाबग्राम 1 नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत समर नगर बऊ बाजार इलाके में एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक का नाम विधान पाल (45)है। वह एक दवाई की दुकान में काम करता था।
पुलिस ने आज शाम घर के अंदर से उक्त व्यक्ति का फंदे से लटकता शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भेजा। मिली जानकारी के अनुसार विधान पाल पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान था। पुलिस का अनुमान है कि मानसिक दबाव के चलते ही उसने यह कदम उठाई होगी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।