सिलीगुड़ी, 19 जनवरी (नि.सं.)। पर्यटन मंत्री गौतम देव ने सिलीगुड़ी के विभिन्न जगहों पर एसजेडीए की कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया। आज विधान मार्केट के डुआर्स बसस्टैंड में एक कार्यक्रम के माध्यम से 8 परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया और एक परियोजनाओं का शिल्यानास किया गया।
इस दौरान एसजेडीए के अध्यक्ष विजय चंद्र बर्मन समेत एसजेडीए के अधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।उद्घाटन की गई परियोजनाओं में तराई स्कूल मैदान की सीमाएं, 13 व 27 नंबर वार्ड में मैस्टिक रोड, खुदीरामपल्ली में टॉयलेट ब्लॉक हैं।
इसके अलावा विधान मार्केट में डाॅक्टर विधान चंद्र राय की मूर्ति की आधारशिला भी रखी गई।दूसरी ओर, 36 नंबर वार्ड में एक कार्यक्रम में कई नई सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया।कुल मिलाकर आज 10 करोड़ 91 लाख रुपये की परियोजना का उद्घाटन किया गया।