सिलीगुड़ी,17 नवंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के आशीघर मोड़ के पास एक हार्डवेयर की दुकान में चोरी होने से पूरे इलाके मे हड़कंप मच गया। चोरों ने दुकान का कैश बॉक्स तोड़कर रूपये ले फरार हो गये है।
दुकान मालिक श्यामल साहा रोज की तरह आज सुबह जब दुकान खोलने आये तो देखा कि दुकान के अंदर की सीलिंग टूटी हुई है और बगल में एक रस्सी लटकी हुई है। दुकान के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा है। साथ ही कैश बॉक्स भी टूटा हुआ है। इसके बाद घटना की आशीघर चौकी को दी गई। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की।
दुकान मालिक श्यामल साहा ने बताया कि पुलिस देर रात तक आशीघर ईस्टर्न बाईपास की सड़कों में चेकिंग करती है। इसके बावजूद इस तरह की चोरी की घटना से वह हैरान हैं। चोरों ने दुकान से लैपटॉप,कैश समेत अन्य सामानों पर अपना हाथ साफ किया है। उन्होंने आगे कहा कि उनकी दुकान में पहले भी चोरी हो चुकी है।
