सिलीगुड़ी, 7 जुलाई (नि.सं.)। गुप्त सूत्रों के आधार पर एनजेपी थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने धारदार हथियारों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में माटीगाड़ा निवासी देवाशीष दास, राजाहली इलाके के निवासी मोहम्मद रुस्तम और नेताजी मोड़ इलाके के निवासी कानछा पासवान शामिल हैं।
पुलिस ने आज सुबह कामरंगागुड़ी इलाके में अभियान चलाकर उक्त तीनों लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से कई धारदार हथियार बरामद किए गए हैं।

