सिलीगुड़ी,11 अप्रैल (नि.सं.)। द इंडियन फुटबॉल एसोसिएशन वेस्ट बंगाल के प्रबंधन में पश्चिम बंगाल सरकार युवा कल्याण एवं खेल विभाग के सहयोग एवं सिलीगुड़ी महकमा क्रीड़ा परिषद की पहल “प्रतिभा की तलाश में” अंडर-17 इंटर डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल लीग आयोजन होने जा रहा है। एसोसिएशन के सदस्यों ने मंगलवार को पीडब्ल्यूडी निरीक्षण बंग्लो में पत्रकार सम्मेलन कर यह जानकारी दी।
बताया गया है कि कल दोपहर 3 बजे चांदमुनी खेल के मैदान में लीग शुरू होगा। इस प्रतियोगिता में सिलीगुड़ी, कालिम्पोंग और दार्जिलिंग के खिलाड़ी भाग लेंगे। पहले दिन कालिम्पोंग डीएसए और सिलीगुड़ी महकमा क्रीड़ा परिषद के बीच मुकाबला होगा। खेल 18 अप्रैल तक चलेगा। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य राज्य से प्रतिभावान फुटबॉल खिलाडिय़ों को बाहर लाना है, ताकि बाद में वे राज्य और देश के लिए खेल सकें।
पत्रकार सम्मेलन में I.F.A अध्यक्ष अजीत बनर्जी, I.F.A. सचिव अनिर्बन दत्त, सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव, डिप्टी मेयर रंजन सरकार, सिलीगुड़ी महकमा क्रीड़ा परिषद के सचिव कुंतल गोस्वामी, सिलीगुड़ी महकमा क्रीड़ा परिषद फुटबॉल सचिव सौरभ भट्टाचार्य सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
