सिलीगुड़ी में आईएनटीटीयूसी ने पीएफ कार्यालय का घेराव कर उठाईं चाय श्रमिकों की मांगें

सिलीगुड़ी,5 मई (नि.सं.)।चाय बागान श्रमिकों के प्रोविडेंट फंड से जुड़े मुद्दों को ध्यान में रखते हुए तृणमूल कांग्रेस के श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी ने सोमवार को सिलीगुड़ी के प्रधाननगर इलाके में क्षेत्रीय पीएफ कार्यालय का घेराव किया। संगठन के सदस्यों ने पीएफ कार्यालय के सामने विरोध प्रतिवाद सभा भी किया। इस दौरान राज्य के कानून एवं श्रम मंत्री मलय घटक, राज्यसभा सांसद एवं आईएनटीटीयूसी के राज्य अध्यक्ष रीताब्रत बनर्जी, दार्जिलिंग जिला आईएनटीटीयूसी के अध्यक्ष निर्जल दे समेत अन्य नेता उपस्थित थे।


उन्होंने कहा कि लंबे समय से चाय बागान श्रमिकों के प्रोविडेंट फंड में रूपए नियमित रूप से जमा नहीं किया गया है। श्रमिकों को उनका बकाया रूपए समय पर नहीं मिल रहा है।मंत्री मलय घटक ने कहा कि सरकार चाय बागान श्रमिकों के उचित वेतन को लेकर बहुत चिंतित है।

प्रोविडेंट फंड श्रमिकों के भविष्य की बचत है और इसके संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं, रीताब्रत बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार श्रमिकों के पीएफ का प्रबंधन करने में पूरी तरह विफल रही है। आज हम श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट हुए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *