सिलीगुड़ी, 12 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में येलो ब्रेस्टेड बंटिंग पक्षियों की घटती संख्या को देखते हुए पर्यावरण प्रेमी संस्था ऑप्टोपिक ने इनके संरक्षण की पहल शुरू की है। विलुप्तप्राय येलो ब्रेस्टेड बंटिंग की पूरे विश्व में 2000 के आस-पास संख्या शेष है। यह यूरोपियन पक्षी झाड़ियों में रहते हैं और वहां का खाना खाकर जीवित रहते हैं। सिलीगुड़ी संलग्न पोड़ाझोड़ इलाके में इस प्रजाति के लगभग 15-20 पक्षी रह रहे हैं। इनकी कमती संख्या को देखते हुए अब ऑप्टोपिक प्रयासरत हुआ है।
संस्था के कर्णधार दीपज्योति चक्रवर्ती ने कहा कि रविवार को पोड़ाझोड़ जाकर इन पक्षियों के समरक्षण हेतु स्थानीय गांव वालों, फांसीदेवी पंचायत समिति के अद्यक्ष एवं इलाके के बीडीओ की उपस्थिति में एक सभा की गयी, जिसमें इन पक्षियों की संख्या वृद्धि पर चर्चा हुई।
दीपज्योति चक्रवर्ती ने आगे कहा कि सभी अगर एक होकर इस काम में योगदना नहीं देंगे, तो यह पक्षी विलुप्त हो जायेंगे। इन पक्षियों के संख्या वृद्धि के लिये झाड़ियों वाली जगह की आवश्यकता है। इस लिये अब इलाके में झाड़ियां बढ़ाने हेतु प्रयास किया जा रहा है।