सिलीगुड़ी,15 मई (नि.सं.)। दुबई में बैठक कर सिलीगुड़ी में आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा बाजार चलाया जा रहा था। इस बाजार को सजाने के लिये सिलीगुड़ी के किराना और सोना दुकान के व्यवसायियों को मोहरा बनाया गया था। बताया गया है कि रुपये की बोली के हिसाब से इन मोहरों को उनके मुनाफे दिये जाते थे। वहीं, दुबई में बैठकर मास्टर माइंड स्काई एक्सचेंज नामक ऑनलाइन एप के जरिये गैर कानूनी तरीके से जुआ का दुकान चला रहा था। हर दिन इस एप पर करोड़ो रूपये की सट्टेबाजी होती थी। इसकी खबर मिलते ही एसओजी और माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने इस ऑनलाइन जुआ का बाजार चलाने वाले मास्टर माइंड की तलाश शुरू कर दी है।
आपको बता दें की कुछ दिनों पहले ही एसओजी और भक्ति नगर थाना की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर हैदरपाड़ा के शिवरामपल्ली इलाके में दो भाईयों द्वारा किराना दुकान की आड़ में चल रहे सट्टा बाजार का खुलासा किया था। अभियान के दौरान बासुदेव साहा नामक एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस मामले के सामने आने के बाद एक बार फिर एसओजी और माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान एक शॉपिंग मॉल के अंदर स्थित सोने की दुकान के आड़ में चल रहे आईपीएल के सट्टा बाजार का भांडाफोड़ किया गया था। इस दौरान गरिमा ज्वेलरी नामक उक्त सोने की दुकान के मालिक सुंदर लाल दुगर को गिरफ्तार किया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुंदर लाल दुगर सिलीगुड़ी का जाना माना व्यक्ति है। पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर उसने अपने बड़े-बड़े नेताओं से संपर्क होने की बात बताई है। अब एसओजी और माटीगाड़ा थाना की पुलिस सुंदर लाल दुगर के सहारे दुबई में बैठे मास्टर माइंड तक पहुंचने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा बासुदेव साहा और सुंदर लाल दुगर मामले में कोई संपर्क है या नहीं? इस ऑनलाइन सट्टेबाजी का तार और कहा-कहा जुड़ा है। इसके साथ ही यह ऐप वैध है या नही। इसकी जांच शुरू कर दी गयी है।